कन्नौज: सदर कोतवाली के मौसमपुर मौरारा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, परिजनों में मातम - कन्नौज ताजा खबर
कन्नौज के मौसमपुर मौरारा गांव में ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर
सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला युसूफपुर भगवान निवासी बालेश्वर कुशवाहा की 45 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी शुक्रवार की देर शाम अपने खेत पर गोभी की फसल देखने गई थी. वह जैसे ही मौसमपुर मौरार गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करने लगी. तभी फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.