उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला की मौत - एक्सप्रेस वे

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (agra lucknow express way) पर टॉयर फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई.इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार
टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार

By

Published : Jun 6, 2021, 2:08 PM IST

कन्नौज:जिले के ठठिया थाना क्षेत्र(thathia police station area) के होलेपुर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे(agra lucknow express way ) पर चलती कार टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. बताया जा रहा है कार सवार महिला आगरा से लखनऊ जा रही थी. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आगरा जनपद के आफिसर कॉलोनी दिल्ली गेट निवासी अतुल जैन की पत्नी स्वाती जैन (40) के ड्राइवर तरुण सिंह के साथ कार से रविवार को आगरा से लखनऊ जा रही थी. जैसे ही कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (agra lucknow express way ) पर ठठिया थाना क्षेत्र के होलेपुर गांव के पास 207 किलोमीटर माइलस्टोन के पास पहुंची. तभी चलती कार अचानक टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराकर दूसरी साइड में जाकर पलट गई. हादसे में कार सवार स्वाति जैन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

अलीगढ़ : जहरीली शराब कांड का फरार एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा गिरफ्तार

यूपीडा टीम ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायल ड्राइवर तरुण सिंह को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद जिला अस्पताल भर्ती में कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी में रखवा दिया. बाद में पुलिस ने मृतका के परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details