उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, महिला की मौत - डॉक्टर की लापरवाही

यूपी के कन्नौज में डॉक्टर ने एक महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन हंगामा करते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया.

पीड़िता के भाई से बातचीत.
पीड़िता के भाई से बातचीत.

By

Published : Apr 11, 2021, 12:13 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट कस्बे में महिला की मौत का आरोप डॉक्टर पर लगा है. महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लागने के बाद महिला की मौत हुई है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पीड़िता के भाई से बातचीत.

ये है पूरा मामला
सौरिख निवासी नेमसिंह शनिवार शाम गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट चौराहा स्थित निजी क्लीनिक में अपनी मां को दवा दिलाने गए थे. मां की दवा के बाद नेमसिंह की बहन ने भी डॉक्टर से जुखाम होने की बात कही. आरोप है कि इलाज करने के दौरान डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत बिगड़ गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक महिला की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :डॉक्टर की लापरवाही से गई युवक की जान, मुकदमा दर्ज

महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़िता के भाई नेमसिंह ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details