उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से नीचे गिरने से महिला की मौत - सौरिख थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक महिला की ट्रैक्टर से नीचे गिरकर मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Woman dies after being crushed by a tractor
ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत.

By

Published : Apr 9, 2021, 8:58 PM IST

कन्नौज:सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर ट्रैक्टर के नीचे गिरने से ट्रॉली का पहिया ऊपर से निकलने से महिला की मौत हो गई. महिला ट्रैक्टर पर बैठकर अपने खेत में गेहूं कटवाने जा रही थी. ब्रेकर आ जाने की वजह से महिला उछलकर ट्रैक्टर के नीचे जा गिरी.

यह है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी गिरजा देवी उर्फ बड़ी (55) पत्नी गिरेंद्र सिंह शुक्रवार को गांव के ही रहने वाले संतोष के ट्रैक्टर पर बैठकर अपने खेत में गेहूं कटवाने जा रही थी. तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर नहर के पास रास्ते में ब्रेकर आ जाने की वजह से गिरजा देवी का संतुलन बिगड़ गया. इससे वह उछलकर सड़क पर नीचे जा गिरी. जब तक चालक कुछ समझ पाता ट्रॉली का पहिया
गिरजा देवी के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 25-30 झुग्गियां जलकर राख, 1 बच्चा भी झुलसा

परिजनों में मचा कोहराम

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. परिजन महिला के शव को घर लेकर चले गए. घर पहुंचने के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details