कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर फगुआभट्टा के पास ईशन नदी के पास झाड़ियों में एक 25 से 30 वर्षीया महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के गले में जख्म के निशान मिले. वहीं पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर झुलसाने की कोशिश की गई है.
- सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
- फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किये.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:दुष्कर्म जैसे अपराध में सऊदी अरब जैसा कानून हो: अभिनेता अली खान
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज तिर्वा-मार्ग फगुआ के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में एक शव मिला है. महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी. थानाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मेरे द्वारा भी निरीक्षण किया गया है. महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर है और कोशिश कर रहे हैं कि शव की शिनाख्त शीघ्र हो जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसपी.