कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के ढिपारा गांव में पहले करवा चौथ पर पति के घर न आने से नाराज विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजन विवाहिता को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. वहीं सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कन्नौज: पहले करवा चौथ पर नहीं आया पति, विवाहिता ने दी जान - suicide news
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में पहले करवा चौथ पर पति के घर न आने से नाराज विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानें क्या है पूरा मामला
तालाग्राम थाना क्षेत्र के ढिपारा गांव निवासी अजय कुमार पुत्र संतोष कुमार की शादी 18 फरवरी 2020 को फतेहपुर थाना महाराजपुर गांव टिगराह निवासी रचना से हुई थी. बताया जा रहा है कि अजय कुमार करीब दो माह पहले पत्नी को माता-पिता के पास छोड़ कर जयपुर कपड़ा फैक्ट्री में छपाई का काम करने चला गया. बुधवार को रचना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही पुलिस व मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर मायके पक्ष ने ससुरालियों पर रचना की मौत का आरोप लगाया है.
पति को घर बुलाने की जिद पर अड़ी थी मृतका
मृतका रचना के ससुर संतोष ने बताया कि बहू पहली करवा चौथ होने की वजह से अजय को घर बुलाने की जिद कर रही थी, लेकिन बेटा ने काम ज्यादा होने की बात कहकर घर आने से मना कर दिया था. बताया कि मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर गबडाह में बहनोई की मौत हो जाने पर परिवार के साथ वहां चला गया, तभी रचना ने डाई पी लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन गुरसहायगंज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सरोज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.