कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव पंखे से लटकता मिला. मामले की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मायके पक्ष को भनक लगते ही मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि जसोदा चौकी क्षेत्र के सगरा गांव निवासी अरविंद कुमार की शादी एक साल पहले हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मदनी गांव निवासी देवीदीन की पुत्री सोनी (25 वर्ष) के साथ हुई थी. गुरूवार को सोनी ने कमरे में पंखे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर झूलता देख परिजनों में हड़कंप मच गया.