उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : कब्र से निकालकर महिला के शव का हुआ पोस्टमार्टम

यूपी के कन्नौज में एक महिला की मौत का राज जानने के लिए उसके शव को कब्र से निकाला गया. शव के पैनल पोस्टमार्टम के बाद उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. इस रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

etv bharat
महिला की मौत बनी राज

By

Published : Apr 28, 2020, 8:13 AM IST

कन्नौज:महिला की हत्या का राज जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्र से निकालवाया है, जिसके बाद महिला के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान पोस्टमार्टम में वीडियोग्राफी कराई गई, लेकिन पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसका विसरा सुरक्षित कर उसको जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस हत्या के मामले में कार्रवाई कर सकेगी.

मौत का राज जानने के लिए महिला का कब्र से निकाला गया शव

10 वर्ष पहले हुई थी शादी, मौत बनी राज
तिर्वा कोतवाली के लोहामढ़ गांव निवासी रामानंद की शादी 10 वर्ष पहले उन्नाव के नवादा गांव निवासी आरती के साथ हुई थी. आरती 20 अप्रैल की सुबह से अचानक लापता हो गई थी. पड़ोसियों को आरती की हत्या की आशंका हुई तो मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरती के ससुरालजनों से पूछताछ की थी. लेकिन हत्या का राज स्पष्ट नहीं हो पाया था. इसके लिए मृतका के पति रामानंद की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में दफन आरती का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

शव निकालने के बाद पैनल से डॉ. सुधांशु और डॉ. मोनिश अंसारी ने आरती का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिट्टी में दफन शव सड़ जाने के चलते मौत की वजह स्पष्ट नहीं आ सकी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह होगी स्पष्ट

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसके बाद अब आगे की जांच के लिए विसरा भेजा जाएगा. इसके बाद ही मौत की मुख्य वजह सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details