कन्नौजः उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके तीन अज्ञात साथियों पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बछुईया गांव निवासी नेम सिंह पुत्र रामपाल और उसके तीन अज्ञात साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान उसकी मुलाकात सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेम सिंह यादव से हुई थी. नेम सिंह ने जिला पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत कार्यालय में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर वार्ड नंबर दो में चुनाव प्रचार के लिए बुलवाया था. आरोप लगाया है कि बीते 17 जून 2021 को नेम सिंह का अज्ञात साथी उसके घर आया और नौकरी लगवाने की बात कह कर उसे अपने साथ ले गया. जिसके बाद उसको सभी लोग कमरे में ले गए. जहां नेम सिंह और उसके दो अज्ञात साथी पहले से मौजूद थे. नेम सिंह ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. नशीली कोल्ड ड्रिंक पीते वो बेहोश हो गई. बेहोश होने के बाद नेम सिंह और उसके अज्ञात साथियों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नेम सिंह के साथियों ने उसे सफेद गाड़ी में डाल लिया और उसके घर से कुछ ही दूरी पर सुनसान जगह पर उसे फेंक दिया. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. घटना से परिजनों को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें- विवाहिता से गैंगरेप का मामला, तीन आरोपियों में से एक ने जेल में की खुदकुशी
पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित की तहरीर पर सपा नेता नेम सिंह और उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.