कन्नौजःजिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर पश्चिमी बाईपास पर ई-रिक्शा से मायके से ससुराल जा रही महिला ने चार लोगों पर मकान में बंद कर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस चौथे आरोपी की भी तलाश मेें दबिश दे रही है.
कमरे में बंद करके किया गैंगरेप
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला रविवार की देर रात मायके से ससुराल जा रही थी. घर वापस जाते समय महिला की जान पहचान का ई-रिक्शा चालक गांधी नगर निवासी अक्लू मिल गया. चालक ने महिला को घर छोड़ने की बात कहते हुए ई-रिक्शा पर बैठा लिया. महिला का आरोप है कि जैसे ही ई-रिक्शा गांधीनगर पश्चिमी बाईपास पर पहुंचा. तभी चालक ने पानी पिलाने के बाहने से महिला को एक घर में बंद कर लिया. इसके बाद उसने अपने तीन अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया. चारों युवकों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
दो घंटे तक बनाए रखा बंधक
आरोप है कि युवकों ने महिला को करीब दो घंटे तक मकान में बंधक बनाए रखा. युवकों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने मायके जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता ने आनन फानन में कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया
पीड़िता ने गुरसहायगंज कोतवाली में ई-रिक्शा चालक गांधीनगर मोहल्ला निवासी अक्लू, आकिब और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पीड़िता व ई-रिक्शा चालक दोनों एक दूसरे के जान पहचान के है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में मामला सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.