कन्नौज:दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया. विवाहिता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो वे ससुरालीजन समझाने लगे. इसके बाद भी आरोपी विवाहिता को रखने के लिए राजी नहीं हुए. इस पर पीड़िता ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की शादी पांच दिसम्बर 2019 को इटावा में हुई थी.
जाने क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव निवासी सोहनलाल गुप्ता की बेटी संध्या की शादी पांच दिसम्बर 2019 को इटावा जनपद के बंगाली कॉलोनी विजय नगर निवासी सुधीर जैन के बेटे सौरभ जैन से हुई थी. विवाहिता के पिता ने सामर्थ्य के अनुसार शादी में खर्च किया था. शादी में एक कार भी दी थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दस लाख रुपये की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर पति सौरभ जैन, देवर गौरव जैन, ननद ईशू, सास मीनू जैन, ससुर सुधीर जैन और चचिया ससुर दिलीप जैन ने संध्या को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. दस लाख रुपये देने में असमर्थता जताने पर ससुरालजनों ने 5 फरवरी 21 को मारपीट कर संध्या को घर से निकाल दिया. मायके पहुंचने पर संध्या ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह दस लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे.
पति समेत 6 पर दर्ज कराई रिपोर्ट
ससुरालीजनों के न मानने पर संध्या ने पति सौरभ जैन, देवर गौरव जैन, ननद ईशू, सास मीनू जैन, ससुर सुधीर जैन और चचिया ससुर दिलीप जैन के खिलाफ सौरिख थाने में मारपीट और दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.