कन्नौज:जिले केसदर कोतवाली क्षेत्र के बालापीर मोहल्ला की घटना है. अतिरिक्त दहेज न मिलने पर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता ने देवर पर कमरे में घुसकर अश्लील हरकतें करने का दावा किया है. साथ ही पति और ससुराल वालों पर तीन माह का गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2020 को सदर कोतवाली के बालापीर मोहल्ला निवासी अल्ताफ से हुई थी. पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से दहेज दिया था. ससुराल वालों ने दहेज कम मिलने का ताना मारते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति के घर पर न रहने पर देवर रेहान उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. विरोध करने पर ननद सना, हिना, नेहा, देवर अरमान, शादाब और रेहान उसे पीटते थे.
पति और ससुराल वालों पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दहेज की मां पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति और ससुराल वालों पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति अल्ताफ और ससुरालीजनों ने मिलकर जबरन उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता की तबियत खराब होने पर उसका इलाज नहीं कराया गया. पीड़िता ने बताया कि ससुरालीजन भूखा रखकर प्रताड़ित करते थे. बुधवार को सभी लोगों ने पीटने के बाद उसे घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.