उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग में बन रहा था रोड़ा - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज में राजमिस्त्री की सिर पर टकोरा (छोटी कुल्हाड़ी) से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने भाभी व उसके प्रेमी पर प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
ठठिया थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 22, 2022, 10:10 AM IST

कन्नौजःठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव में राजमिस्त्री की सिर पर टकोरा (छोटी कुल्हाड़ी) से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने भाभी व उसके प्रेमी पर प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र करने के बाद पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर मृतक व उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. मामला दो समुदायों के बीच जुड़ा होने की वजह से गांव में पुलिस बल तैनात है. पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ही पति को घायल अवस्था में ठेली पर लादकर डॉक्टर के पास ले गई थी.

ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव निवासी रहीस (50) राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार की देर रात जब वह घर के बाहर था, तभी उसके सिर पर टकोरा से हमला कर दिया. पति को लहूलुहान पड़ा देख पत्नी रिक्शा पर लादकर निजी चिकित्सक के पास लेकर गई, जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कमल भाटी ने मामले की जांच पड़ताल की. गुरूवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि अमर सिंह पहले से ही गाली गलौज कर रहे थे. बिजली जाते ही भाई पर टकोरा से हमला कर दिया. थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पत्नी व एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के भाई वहीद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके भाई की पत्नी का गांव के ही अमर सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिस कारण भाई व उसकी पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था. बुधवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. तभी उसकी पत्नी व अमर सिंह ने कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर हत्या कर दी.

पढ़ेंः बरेली में 5 साल के बच्चे की हत्या, चाचा के दोस्त ने वादरात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details