कन्नौज: दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. महिला ने अपने ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला सदर कोतवाली थाने का है.
कन्नौज: नहीं हुई दहेज की मांग पूरी, पत्नी को घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी श्यामसुंदर की बेटी गुंजा देवी की शादी सदर कोतवाली के चिंतामणी गांव निवासी सरमन के साथ हुई थी. बताया कि शादी में सामर्थ के हिसाब से लड़की वालों ने दहेज दिया था, लेकिन इससे बेटी के ससुराल वाले खुश नहीं थे. शादी के बाद से ही महिला को उसके ससुराल वाले दहेज कम मिलने की बात का ताना मारने लगे.
पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी का पति सरमन, देवर वेदराम, ससुर रामाधार और सास दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर बेटी के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी को खाना नहीं देते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे. उन्होंने बताया कि पैसा नहीं मिलने पर रविवार को बेटी के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. बेटी ने फोन कर इसकी जानकारी दी.