उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयचंद स्मृति समारोह का हुआ आयोजन, गद्दार साबित करने वाले को पांच लाख देने का एलान

यूपी के कन्नौज जिले में राजा जयचंद स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. इसमें घोषणा की गई है कि जयचंद को गद्दार साबित करने वाले को पांच लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.

etv bharat.
कन्नौज में जयचंद स्मृति समारोह का आयोजन.

By

Published : Feb 22, 2020, 11:57 PM IST

कन्नौज: जिले में राजा जयचंद स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के सदस्यों ने दावा किया है कि जो भी व्यक्ति राजा जयचंद को गद्दार साबित कर देगा, उसे समिति की ओर से पांच लाख का नकद इनाम दिया जाएगा. इस मौके पर कई जिलों से आए कलाकारों ने आल्हा के माध्यम से कन्नौज के यशस्वी राजा जयचंद की वीरता का गुणगान किया.

कन्नौज में जयचंद स्मृति समारोह का आयोजन.

आल्हा सम्राट संग्राम सिंह ने श्रोताओं में भरा जोश
कन्नौज शहर के जेरकिला मोहल्ला में कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में राजा जयचंद स्मृति समारोह का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है. समिति के तत्वाधान में इस बार भी राजा जयचंद स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान आल्हा सम्राट संग्राम सिंह ने आल्हा का गायन कर श्रोताओं में जोश भरा.

यह भी पढ़ें-यूपी में महाशिवरात्रि को लेकर सज रहे शिवालय, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

राजा जयचंद्र की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
पीएसएम डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता लाल चंद्र शर्मा ने राजा जयचंद को उत्तर भारत का पराक्रमी योद्धा बताया. उन्होंने कहा कि काव्य मीमांसा व भविष्य पुराण जो तत्कालीन पुस्तकें हैं, इनमें जयचंद को उत्तर भारत का अपने समय का सबसे प्रतापी व प्रजापालक नरेश कहा गया है. इन पुस्तकों के अनुसार जयचंद का साम्राज्य 700 योजन तक फैला था. यह कन्नौज के वैभव को प्रदर्शित करता है. इससे पहले गौरीशंकर रोड पर स्थापित राजा जयचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.

पांच लाख के इनाम की घोषणा
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बताया कि यहां हर वर्ष जयचंद महोत्सव होता है. जयचंद पर लगे दाग को दूर करने के लिए उनकी जो वीरगाथा है, उनका जो उज्जवल चरित्र है, उसपर चर्चा होती है. तमाम लोग आते हैं और इसमें हमारी तरफ से 5 लाख रुपए की घोषणा की जाती है, अगर जयचंद को कोई गद्दार साबित कर दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details