उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जारी किया गया वॉट्सएप नंबर - बड़ी संख्या में किसान प्रभावित

लॉकडाउन के दौरान किसानों को आर्थिक रूप से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की मदद की जा रही है. इसके लिए कन्नौज जिले में दो मोबाइल नंबर जारी किए गए है, जिस पर किसान पासबुक और आधार की फोटो भेजकर योजना का लाभ ले सकेंगे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.

By

Published : Apr 25, 2020, 1:33 PM IST

कन्नौजः पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में किसान प्रभावित हो रहे हैं. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनकी मदद की जा रही है. वहीं अब प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लॉकडाउन के चलते किसान सरकारी दफ्तर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में अवनीश कुमार कनिष्ठ लिपिक सहायक का नम्बर- 8700356813 व रीतेश कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक का नम्बर- 8004867414 इन दो नंबरों पर लाभार्थी किसानवॉट्सएप के जरिए सम्पर्क कर सकते हैं. इस नंबर पर आधार कार्ड और पासबुक की फोटो भेजेकर किसान योजना का लाभ पा सकते हैं. वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि एक बार में एक ही लाभार्थी अपने प्रकरण को भेजकर इसका लाभ ले सकेगा.

वहीं सभी किसानों से अपील की गयी है कि वह उपरोक्त नम्बरों पर केवल वॉट्सएप नंबर प्रयोग करते हुए आधार कार्ड व पासबुक की प्रति भेजकर इस योजना का लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details