कन्नौज: जिले की लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका हैं. कन्नौज लोकसभा सीट से दस उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. उन्हें चुनौती देने बीजेपी ने सुब्रत पाठक पर दांव खेला है.
लोकसभा चुनाव: कन्नौज लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक हुए 18.31 फीसदी मतदान
जिले की लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. कन्नौज संसदीय सीट को अलग-अलग 21 जोन में बांटा गया है और 185 सेक्टर बनाकर सभी जगह मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं कन्नौज जिले में 1555 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सुबह 11 बजे तक यहां 18.31 फीसदी मतदान किया जा चुका है.
कन्नौज लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू
वहीं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने मतदान करने से पहले मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और फिर वोट डालने के लिए घर से निकले. जहां उन्होंने शहर के भोलेनाथ धर्मशाला बूथ पर जाकर मतदान किया.
Last Updated : Apr 29, 2019, 12:08 PM IST