कन्नौज :जिले में लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान किया गया. इस दौरान कई बार ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना आई. इसके साथ ही छोटी-मोटी झड़प के साथ चुनाव संपन्न हो गया. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई थी तैयारियां-
- कन्नौज लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए थे.
- इसके लिए क्षेत्र को 15 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया था.
- यहां अर्धसैनिक बल समेत पीएसी और पुलिस होमगार्ड तैनात किए गए थे.
- प्रशासनिक अफसरों को भी समय-समय पर बूथों का निरीक्षण करने की हिदायत दी गई थी.
- मतदान के लिए 18 विकेट की ड्यूटी भी लगाई गई थी.
- इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई थी.
- इन सबके बावजूद कन्नौज में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की सूचना सामने आई है.
- एसपीएस इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 309 और 303 की ईवीएम 2 घंटे तक खराब रही.
- बूथ संख्या 462 में दलित वोटर को वोट डालने से रोका गया.
- केके इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 90 और 91 में एवं सरायमीरा के 250 वा 291 पर भी ईवीएम में खराबी सामने आई.
- कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरु हुआ, या बीच में रोका गया.