उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

जिले भर में छोटी-मोटी झड़प और ईवीएम में खराबी के साथ मतदान संपन्न हो गया. इसके बाद सभी ईवीएम मशीनों को सील करके स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जो तैयारियां की थीं वह सफल हुईं और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

By

Published : Apr 30, 2019, 11:19 AM IST

ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत

कन्नौज :जिले में लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान किया गया. इस दौरान कई बार ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना आई. इसके साथ ही छोटी-मोटी झड़प के साथ चुनाव संपन्न हो गया. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत

शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई थी तैयारियां-

  • कन्नौज लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए थे.
  • इसके लिए क्षेत्र को 15 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया था.
  • यहां अर्धसैनिक बल समेत पीएसी और पुलिस होमगार्ड तैनात किए गए थे.
  • प्रशासनिक अफसरों को भी समय-समय पर बूथों का निरीक्षण करने की हिदायत दी गई थी.
  • मतदान के लिए 18 विकेट की ड्यूटी भी लगाई गई थी.
  • इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई थी.
  • इन सबके बावजूद कन्नौज में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की सूचना सामने आई है.
  • एसपीएस इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 309 और 303 की ईवीएम 2 घंटे तक खराब रही.
  • बूथ संख्या 462 में दलित वोटर को वोट डालने से रोका गया.
  • केके इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 90 और 91 में एवं सरायमीरा के 250 वा 291 पर भी ईवीएम में खराबी सामने आई.
  • कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरु हुआ, या बीच में रोका गया.


मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. प्रशासन के आदेश के अनुसार सभी ईवीएम को सील करके स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है.

-डॉ. नदीम अकबर, जोनल मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details