उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः चुनाव आयोग द्वारा चल रहा है मतदाता सत्यापन का कार्य

यूपी के कन्नौज में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है. जिसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक की जा रही है. लेकिन इन बैठकों में सत्यापन का मुख्य कार्य देखने वाले कुछ बीएलओ लगातार बैठकों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

मतदाता सत्यापन के लिए बैठक.

By

Published : Sep 26, 2019, 2:38 PM IST

कन्नौजः तहसील सभागार में मतदाता सत्यापन के लिए आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सत्यापन कार्य को सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मतदाता सत्यापन के बारे में बताया गया.

कन्नौज में चल रहा मतदाता सत्यापन.

बीएलओ ऐप द्वारा कराएंगे सत्यापन
वर्तमान में चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सत्यापन के संबंध में जो नए निर्देश आए हुए हैं, उसके संबंध में बीएलओ को अवगत कराने के लिए उनको बुलाया गया था. ऐप के माध्यम से सत्यापन का कार्य चल रहा था लेकिन कुछ बदलाव के निर्देश आए हैं, इसलिए दोबारा बैठक की गई.

इसे भी पढ़ेंः- आखिर 'प्रेरणा ऐप' के विरोध में क्यों हैं शिक्षक, जानें वजह...


ऐप के जरिए सत्यापन कार्य करना है इसलिए कार्यकत्रियों को इस बारे में ट्रेंड किया गया. बैठक में शामिल न होने वाले बीएलओ को निर्देश दिए गए कि वह बैठकों में शामिल हों अन्यथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. हालांकि बाद में एसडीएम शैलेश कुमार ने सभी लोगों को समझाते हुए सत्यापन कार्य किए जाने की बात कही.


कार्यकत्री अपने बच्चों से करवा रही हैं सत्यापन का कार्य
कन्नौज के तहसील सभागार में मतदाता सत्यापन कार्य की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ में एक बच्चा भी काम करते हुए दिखा. कुछ आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने बच्चों से ही सत्यापन का कार्य करवाने में जुटी हुई हैं. जबकि यह सरकारी काम में सबसे बड़ी लापरवाही है, क्योंकि बच्चे द्वारा किए जा रहे कार्य मे हुई लापरवाही से कई परेशानियां सामने आ सकतीं हैं.

चुनाव आयोग द्वारा की जा रही मतदाता सत्यापन बैठक में डीपीओ साहब भी मौजूद थीं, तो उन्होंने बताया कि काफी कार्यकत्रियों की ड्यूटी पल्स पोलियो अभियान में लगी हुई है. 4:00 बजे शाम तक उनकी ड्यूटी होती है और मीटिंग 3:00 बजे बुलाई गई है ऐसे में जो नजदीक के थे वह लोग आ गए हैं शेष लोगों को हम लोगों ने मैसेज कर दिया है.
-शैलेश कुमार, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details