कन्नौज: जिले के गौरीशंकर मंदिरमें महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में लोग आकर दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां काशी के बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा देवी भी विराजती हैं.
सिध्दपीठ बाबा गौरीशंकर के ऐतिहासिक मंदिरमें आने वाले श्रद्धालुओं का ऐसा मानना है कि यहां बाबा के दर्शन करने वाले की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग की एक बार खुदाई कराई गई थी लेकिन इसका छोर न मिलने के कारण इसे स्वयंभू का नाम दिया गया.