उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः हॉटस्पॉट में लॉकडाउन का पालन न होने पर डीएम ने कोतवाल को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार को डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हॉटस्पॉट एरिया में लॉकडाउन का पालन न होने पर गुरसहायगंज कोतवाल को जमकर फटकार लगाई.

violation of lockdown.
डीएम ने दिए लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश.

By

Published : May 15, 2020, 8:45 PM IST

कन्नौजःजिले के कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. शुक्रवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉटस्पॉट एरिया घोषित गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में लोगों को बेधड़क आते-जाते देखकर डीएम का गुस्सा भड़क गया. जिसके बाद उन्होंने गुरसहायगंज कोतवाल को जमकर फटकार लगाई और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.

डीएम ने ग्राम प्रधान से की पूछताछ
डुडवा बुजुर्ग गांव के निरीक्षण पर निकले डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने वहां के ग्राम प्रधान से भी पूछताछ की. इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति 9 मई को मुंबई से अकेला गांव में आया था.

ग्रामीणों एवं परिवार के सदस्यों के कहने पर उसने अपनी जांच कराई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे कोविड-19 अस्पताल में मेडिकल टीम द्वारा भर्ती करा दिया गया है. इसके बाद भी मुंबई से लगभग 28 व्यक्ति गांव में आए हैं, जिनकी सूची तैयार कर मेडिकल टीम द्वारा जांच कराते हुए उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी एवं मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि वह निगरानी समिति के साथ सामंजस्य स्थापित कर घर-घर जाकर जांच करें और पूरे गांव को नियमित रूप से सैनिटाइज भी कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details