उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, बंद कराया काम - अंडरपास की मांग को लेकर धरना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ग्रामीणों ने सोमवार को नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम रुकवा दिया. ग्रामीणों ने चौड़ीकरण का काम बंद कराकर जाम लगा दिया.

कन्नौजः
कन्नौजः

By

Published : Jun 7, 2021, 1:55 PM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कस्बा में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के दौरान गांव के सामने अंडरपास न बनने से नाराज ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया. नाराज ग्रामीणों ने चौड़ीकरण का काम बंद कराकर जाम लगा दिया. अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास न होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चेतावनी दी है कि यदि एनएचएआई के अधिकारियों ने मांग पूरी नहीं की तो धरना जारी रहेगा. साथ ही कुछ ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर डीएम से मुलाकात कर समस्या का निदान कराए जाने की गुहार लगाई है. इससे पहले सारोतोप के ग्रामीण भी अंडरपास की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.

धरने पर बैठे ग्रामीण
क्या है पूरा मामलानेशनल हाईवे-91 को चौड़ा कर सिक्स लेन में तब्दील किया जा रहा है. ऐसे में जिन गांवों के सामने अंडरपास नहीं बन रहे हैं, उन गांवों में विरोध शुरू हो गया है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर गांव 50 से अधिक ग्रामीण एनएच-91 पर पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के सामने अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चौड़ीकरण का काम बंद करवा दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए टेंट लगाकर धरना पर बैठ गए. अंडरपास न होने पर परेशानीग्रामीणों का कहना है कि गांव के सामने एनएच-91 का चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में गांव के मुख्य मार्ग पर अंडरपास न बनने की वजह से कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर जीटी रोड पर जाना पड़ता है. जीटी रोड के दूसरी तरफ खेतों में भी जाने के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडरपास का काम शुरू नहीं होता है, न तो चौड़ीकरण का काम शुरू होने दिया जाएगा, न ही धरना खत्म होगा. वहीं एनएचएआई के कर्मचारियों का कहना है कि ग्रामीणों को सर्विस रोड दिया है, जबकि गांव से एक किलोमीटर आगे व पीछे अंडरपास दिया गया है. हर दो सौ -तीन सौ मीटर पर गांव पड़ रहा है. ऐसे में हर गांव के सामने अंडरपास नहीं बना सकते है. ग्रामीणों से पत्र मांगा गया है. उनका पत्र एनएचएआई के उच्चधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

डीएम से अंडरपास बनाए जाने की मांग
जुनैदपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम राकेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर समस्या अवगत कराया. ग्रामीणों ने डीएम से अंडरपास बनाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details