कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कस्बा में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के दौरान गांव के सामने अंडरपास न बनने से नाराज ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया. नाराज ग्रामीणों ने चौड़ीकरण का काम बंद कराकर जाम लगा दिया. अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास न होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चेतावनी दी है कि यदि एनएचएआई के अधिकारियों ने मांग पूरी नहीं की तो धरना जारी रहेगा. साथ ही कुछ ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर डीएम से मुलाकात कर समस्या का निदान कराए जाने की गुहार लगाई है. इससे पहले सारोतोप के ग्रामीण भी अंडरपास की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.
अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, बंद कराया काम - अंडरपास की मांग को लेकर धरना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ग्रामीणों ने सोमवार को नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम रुकवा दिया. ग्रामीणों ने चौड़ीकरण का काम बंद कराकर जाम लगा दिया.
कन्नौजः
इसे भी पढ़ेंः फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद
डीएम से अंडरपास बनाए जाने की मांग
जुनैदपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम राकेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर समस्या अवगत कराया. ग्रामीणों ने डीएम से अंडरपास बनाए जाने की मांग की है.