उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चकबंदी में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - kannauj news

कन्नौज के महाचंदापुर गांव में चल रही चकबंदी की प्रक्रिया में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल और कानून गो दबंगों के इशारे पर काम कर रहे हैं.

चकबंदी में धांधली का आरोप
चकबंदी में धांधली का आरोप

By

Published : Mar 10, 2021, 12:04 PM IST

कन्नौज:जिले केसदर ब्लॉक क्षेत्र के महाचंदापुर गांव में चल रही प्रक्रिया में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने चल चकबंदी प्रक्रिया को बंद कराए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि "लेखपाल और कानून गो दबंगों के इशारे पर काम कर रहे हैं. इससे गांव में कोई भी अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है."


यह है पूरा मामला

मंगलवार को महाचंदापुर गांव के करीब 50 ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन देते हुए चकबंदी प्रक्रिया को नए सिरे से कराए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि "गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में लेखपाल और कानून गो रुपए लेकर चकों को कम ज्यादा कर नाम रहे हैं. जो रुपए देने में असमर्थ है उनका रकवा कम करके नापा जा रहा है. चकबंदी प्रक्रिया को लेकर लोगों में नाराजगी है. इससे गांव में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है."

ग्रामीणों ने डीएम से चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से कराए जाने की मांग की है. साथ ही चकबंदी प्रक्रिया निरस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि "चकबंदी प्रक्रिया में धांधली को लेकर कई बार शिकायत डीएम से कर चुके है, लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details