उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: ग्रामीणों ने सकरावा बिजली घर का किया घेराव - villagers protest in kannauj

कन्नौज में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सकरावा बिजली घर का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. जल्द बिजली मिलने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण वापस लौटे.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.
प्रदर्शन करते ग्रामीण.

By

Published : Sep 15, 2020, 3:09 PM IST

कन्नौज:हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट के चलते सौरिख व सकरावा बिजली घर से जुड़े सैकड़ों गांवों में अंधेरा छाया है. बिजली न आने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. सैकडों ग्रामीणों ने सकरावा बिजली घर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा. जल्द बिजली मिलने के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौटे.

छिबरामऊ से सौरिख व सकरावा बिजली घर तक आने वाली हाईटेंशन लाइन जर्जर स्थिति में है. इससे आए दिन लाइन में फॉल्ट बना रहता है. लाइन में फॉल्ट के चलते सैकड़ों गांव कई दिनों से अंधेरे में डूबे हैं. मंगलवार को दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने सकरावा बिजली घर पहुंचकर घेराव कर नारेबाजी की. बिजली घर का घेराव होता देख कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. कर्मचारियों ने तत्काल उच्चधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों का कहना था कि करीब आठ दिनों से बिजली नहीं आ रही है. अगर आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या हो रही है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न आने से फसलें सूख रही हैं. फसलों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. समस्या के जल्द समाधान का भरोसा मिलने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details