कन्नौज: जिले के उमर्दा ब्लॉक के ठठिया के रिक्खापुरवा से लेकर रंगीयनपुरवा गांव संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनवाया जा रहा है. मानकों के विपरीत सड़क बनने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करवा दिया. ग्रामीणों ने 40 एमएम बजरी के बजाए 15 एमएम बजरी डालने का आरोप लगाया है. साथ ही ग्रामीणों ने विरोध करने पर ठेकेदार पर दबंगई करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप सड़क बनवाए जाने की मांग की है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के ठठिया कस्बा के रिक्खापुरवा गांव से लेकर रंगीनयपुरवा तक का संपर्क मार्ग कच्चा पड़ा हुआ था. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से करीब 12 लाख रुपये की लागत से संपर्क मार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है. सड़क का मानक के अनुरूप काम न होने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद करवा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री का उपयोग, ग्रामीणों ने बंद कराया काम
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग दो गांवों के बीच संपर्क मार्ग का निर्माण करवा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और कार्य को बंद करवा दिया.
ग्रामाणों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से सड़क बनाई जा रही है. लेकिन मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि 40 एमएम बजरी डालने की बजाए ठेकेदार 15 एमएम भी बजरी सड़क पर नहीं डाल रहा है. साथ ही सड़क बनाने के दौरान साफ सफाई तक नहीं की जा रही है. कूड़ा करकट पर ही बजरी डालकर डामर डाला जा रहा है.
जगह-जगह उखड़ने लगी सड़क
ग्रामीण पंकज पाठक, वीर सिंह, शिवा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में इतना भ्रष्टाचार किया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन कहीं-कहीं सड़क उखड़ने लगी है. बाइक या कार की ब्रेक मारने पर बजरी साथ में उखड़ जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में सड़क पानी के साथ ही बह जाएगी.
मानक के अनुरूप निर्माण कराए जाने की मांग
ग्रामीणों ने विरोध करने पर ठेकेदार पर दबंगई दिखाने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है. मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं जब मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल नेटर्वक क्षेत्र के बाहर बताता रहा.