उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवारियों को लेकर जा रही बस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, कंडक्टर से नकदी लूटी - छिबरामऊ कस्बा से विधूना

कन्नौज में छिबरामऊ कस्बा से विधूना जा रही बस को कई लोगों ने रोककर उसपर पथराव कर दिया. आरोप है कि इन लोगों ने मारपीट कर कंडक्टर के पास से नकदी भी लूट ली.

etv bharat
सवारियों को लेकर जा रही बस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

By

Published : Mar 27, 2022, 8:36 PM IST

कन्नौज. जिले के छिबरामऊ कस्बा से विधूना जा रही बस को कई लोगों ने रोककर उस पर पथराव कर दिया. साथ ही सवारियों, ड्राइवर और कंडक्टर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें कई लोग चोटिल हो गए. मारपीट कर लोगों ने कंडक्टर के पास से नकदी भी लूट ली. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला
रविवार को औरैया जिले के विधूना कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी ड्राइवर मिथुन अपने कंडक्टर साथी सर्वेश कुमार के साथ बस में छिबरामऊ से सवारियों को भरकर विधूना ले जा रहे थे. जैसे ही ब्राहिमपुर गांव के पास पहुंचे तभी लाठी-डंडों से लैस खरौली गांव के कई लोग बस में सवार हो गए. ड्राइवर-कंडक्टर सहित सवारियां कुछ समझ पाती, इससे पहले ही इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंःग्रामीण की सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा, लोगों ने रोडवेज पर किया पथराव

इससे बस में चीख-पुकार मच गई. कंडेक्टर से किराए के 2475 रुपये भी इन लोगों ने लूट लिए. मारपीट और लूटपाट करने के बाद बस को ईशान नदी पुल पर रोककर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के कारण यात्री सकरावा गांव निवासी वाहिदा बानो, ड्राइवर और कंडक्टर समेत कई लोग घायल हो गए.

किसी तरह सवारियों ने लूट की इस घटना की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेते हुए बस को सवारियों सहित थाने ले आई. मामले की सूचना मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा भी थाने पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ शिव कुमार थापा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details