कन्नौजः इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उदैयापुर गांव में शनिवार को प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी. साथ ही ग्रामीणों ने शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शादी के बाद नव दंपति को ग्रामीणों ने विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की प्रेमिका के गांव में रिश्तेदारी है. इसके चलते उसका आना जाना लगा रहता है.
ग्रामीणों के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उदैयापुर गांव निवासी फूल सिंह की पुत्री आरती (23) का करीब तीन साल से छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के विजय नगला गांव के रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की उदैयापुर गांव में रिश्तेदारी है, जिसके चलते उसका आना जाना लगा रहता था. शनिवार को युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया.