कन्नौज : तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के परसोहा गांव में कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. साथ ही ग्रामीणों ने तहसीलदार पर फावड़े से हमला बोल दिया. इससे गांव में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया. राजस्व विभाग ने तिर्वा कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस और राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला. यह है पूरा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के परसोहा गांव निवासी छेदालाल और रामचन्द्र पुत्र श्रीराम ने अपनी 8 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे का मुकदमा कोर्ट में दायर किया था. आरोप लगाया था कि गांव के ही अजय कुमार, रामगोपाल और राजेश ने जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसमें बीते 15 फरवरी को न्यायालय ने छेदालाल और रामचन्द्र के पक्ष में फैसला देते हुए विपक्षीगणों को अवैध कब्जा हटा का निर्देश दिया था.
कब्जा हटाने को तैयार नहीं हुआ
शनिवार की शाम तहसीलदार अनिल कुमार सरोज, राजस्व निरीक्षक हिमांशु पांडेय, लेखपाल राकेश कुमार, धर्मवीर, अजय चौहान, अमन श्रीवास्तव के अलावा तिर्वा कोतवाली के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, दीवान संतोष कुमार, सिपाही विपिन और महिला सिपाही रीना कनौजिया व प्रीति तोमर के साथ गांव पहुंचे. तहसीलदार अनिल कुमार सरोज के मुताबिक जब टीम गांव पहुंची तो अजय कुमार को कोर्ट के आदेश की प्रति देते हुए कब्जा हटाने की बात कही. इस पर अजय कब्जा हटाने को तैयार नहीं हुआ. जैसे राजस्व टीम कब्जा हटाने के लिए पैमाइश करने लगी, तभी मोहित पुत्र राधाकृष्ण ने फावड़े से हमला बोल दिया.
भूसे के ढेर में लगाई आग
विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने भी टीम पर हमला बोल दिया. इसी दौरान ग्रामीणों ने पास में मौजूद भूसे के ढेर में आग लगा दी. इससे गांव में भगदड़ मच गई. मामला बढ़ते देख राजस्व व पुलिस टीम लौट गई. टीम ने कोतवाली आकर मामले की जानकारी अफसरों को दी. जानकारी मिलते ही तिर्वा कोतवाल प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए. गांव में भारी पुलिस बल देखकर ग्रामीण मौके से भाग निकले. पुलिस ने राधारानी पत्नी शिवशंकर, मीना पत्नी अजय कुमार, अजय कुमार पुत्र मातादीन व शिवशंकर पुत्र जागेश्वर को हिरासत में ले लिया. कोतवाल शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामले में राजस्व टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.