उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: देव स्थान पर शौचालय निर्माण से ग्रामीण नाराज, बोले- मंदिर बनाया जाए - construction of toilets in kannauj

यूपी के कन्नौज जिले में देव स्थान की जगह पर शौचालय बनवाने को लेकर बवाल हो गया. ग्रामीणों ने शौचालय का विरोध करते हुए कहा कि देव स्थान पर किसी भी हालत पर शौचालय नहीं बनने देंगे.

भारी पुलिस बल तैनात.
भारी पुलिस बल तैनात.

By

Published : Jul 15, 2020, 2:09 PM IST

कन्नौज:यूपी के कन्नौज जिले में देव स्थान की जगह पर शौचालय बनवाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी पर एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवधरापुर में ब्रह्मदेव का देव स्थान है, जहां 50 साल पुराना पीपल का वृक्ष है. इस स्थान से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. वहीं यह स्थान सरकारी जमीन पर होने के कारण ग्राम प्रधान शिव बालक और ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद यादव मिलकर इस जगह पर शौचालय का निर्माण करवाना चाहते हैं. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तो वे आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे और प्रधान की शिकायत एसडीएम से की. एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कुछ अराजक तत्वों को हिरासत में ले लिया.

ग्रामीणों का कहना है कि यह देव स्थान है. यहां पर सभी लोग कई सालों से पूजा-पाठ करते चले आ रहे हैं. अगर इस स्थान पर कुछ बनाना है तो देव स्थान बनाया जाए. मंदिर बनाया जाए. शौचालय यहां किसी हालत पर बनने नहीं देंगे.

स्थानीय निवासी श्याम अवस्थी ने बताया कि यह सरकारी जमीन जरूर है, लेकिन यह धार्मिक स्थल भी है. यहां लोग पूजा-पाठ, कथा, भागवत पाठ का आयोजन करते हैं. ऐसे देवस्थान पर शौचालय बनवाना पाप है.

मामले में सदर कोतवाली प्रभारी नागेन्द्र पाठक का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. विवादित जमीन को लेकर संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: इस शिवलिंग के दर्शन से पूरी होती है हर मनोकामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details