उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पॉजिटिव मिले युवक के मामा का परिवार भी हुआ क्वारंटाइन - कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने पर गांव को किया सील

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद प्रशासन ने गांव को सील करते हुए युवक के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है.

quarantine given to the family of corona positive boy
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को किया सील

By

Published : Apr 11, 2020, 4:04 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का पाॅजिटिव मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीज के रिश्तेदारों की खोजबीन की जा रही है. इन दिनों मरीज जहां-जहां गया और जिस-जिस से मिला-जुला हैं उन लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन के साथ डाक्टरों की टीम उसके मामा के घर पहुंची और पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं दरवाजे पर कोविड 19 का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है.

बता दें कि कन्नौज की तिर्वा तहसील के ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा में जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था. युवक 28 मार्च को हरियाणा के भिवानी से लौटा था. गुरुवार को सैंपल लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया था. यहां से शुक्रवार देर शाम को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को किया सील

रिपोर्ट मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. युवक को कानपुर के सरसौल में बनाए गए कोविड-19 हाॉस्पिटल भेज दिया गया और पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया. सीएमओ ने बताया कि युवक किस बस से आया, गांव तक वह किसके साथ पहुंचा, यहां रहने के दौरान किसके-किसके संपर्क में आया, यह सब जानकारी की जा रही है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव को किया सील

गांव के लगभग सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. ऐसे लोग जिन्हें जुकाम, बुखार, खांसी या फिर सांस लेने में तकलीफ हो रही है, उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है. इसके साथ उसके रिश्तेदार की भी सूचना जिला प्रशासन को मिली है जो कुछ दिन पहले इन युवक से मिलने घर आये थे. इस सूचना पर उसके मामा के घर पर भी जिला प्रशासन ने टीम भेजकर जांच करवाई.

गांव के सभी मार्ग हुए सील
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से थाना ठठिया क्षेत्र का बदलेपुरवा गांव जिले का पहला हॉटस्पॉट बन गया है. इस गांव की आबादी 2500 के करीब है. गांव के सभी मार्गो को सुबह सील कर दिया गया है. गांव का एक भी सख्स बिना जिला प्रशासन की परमीशन के गांव के बाहर नहीं जा सकेगा. गांव के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जांच की जाएगी. इसके अलावा पूरे गांव में फायर सर्विस की गाड़ी के साथ बदलेपुरवा गांव को सैनिटाइज किया गया है.

तिर्वा में एक मामला पॉजिटिव सामने आया है. युवक के मामा के बारे में यह सूचना प्राप्त कराई गई थी कि यह कुछ दिन पहले ही उसके घर गए थे तो एतिहातन के तौर पर परिवार को क्वारंटाइन किया गया है. हालांकि इनमें कोई सिमटम्स नहीं पाए गए हैं, लेकिन एतिहात के तौर पर इनका सैम्पल लिया जा रहा है. इसके आलावा युवक के परिवार के जितने लोग है उनको जब तक सैम्पल का रिजल्ट नही आता है उनको क्ववारंटाइन रखा जाएगा.
-शैलेश कुमार, उपजिलाधिकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details