उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में बैरिकेडिंग लगाकर गांव को किया लॉकडाउन - लॉकडाउन की खबरें

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गांव वालों ने बैरिकेडिंग लगाकर पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही ग्रामीण खुद भी गांव में लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Mar 28, 2020, 8:16 PM IST

कन्नौज: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की अपील का अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के चलते गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर किसी भी बाहरी व्यक्ति का अंदर आना सख्त मना है का पोस्टर लगा दिया है, जिससे गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर रखा है. इसके साथ ही ग्रामीण खुद भी गांव में लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

कन्नौज में बैरिकेडिंग लगाकर गांव को किया लॉकडाउन
कन्नौज के उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के गांव बारापुर को पूरी तरह से ग्रामीणों ने लॉकडाउन कर दिया है. गांव के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने बैरिकेडिंग करते हुए पोस्टर लगाया है, जिसमे ग्रामीणों ने लोगों को हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले. अपने घरों में ही रहें. ऐसे पोस्टरों से ग्रामीणों के कुछ घरों में दहशत का भी माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों ने बताया कि बहुत सारे लोग बाहर से इधर-उधर से आ जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हम लोगों ने गांव का मुख्य मार्ग बंद करवा दिया है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में घुस ना सके.

इसे भी पढ़ें:-दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा संक्रमित

लोगों में जबरदस्त जागरूकता है. किसी को भी किसी तरह के घबराने की जरूरत नहीं है. कोई भी दहशत का माहौल नहीं है. लोगों को अपील कर समझाया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. सभी को खाद्य पदार्थ उनके घर तक प्राप्त होगा.
-राकेश कुमार मिश्रा,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details