उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के समय ग्राम प्रधानों ने दी आठ लाख की सहायता राशि - donation of eight lakh rupees in covid care fund

कन्नौज जिले के अलग-अलग विकास खंडों की कुल 187 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने कुल 8 लाख 29 हजार 701 रुपये का आर्थिक सहयोग कोविड केयर फंड में किया. सहायता राशि प्रदान करने में कन्नौज विकास खण्ड का योगदान शून्य रहा.

ग्राम प्रधानों ने दी आठ लाख की सहायता राशि
ग्राम प्रधानों ने दी आठ लाख की सहायता राशि

By

Published : Apr 13, 2020, 9:11 PM IST

कन्नौजः कोविड-19 जैसी महामारी के समय जब देश संकट से गुजर रहा है तो हर कोई देश को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रहा है ऐसे समय में कन्नौज जिले के अलग-अलग विकास खंडों की कुल 187 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने कुल 8 लाख 29 हजार 701 रुपये का आर्थिक सहयोग कोविड केयर फंड में किया. सहायता राशि प्रदान करने में कन्नौज विकास खण्ड का योगदान शून्य रहा.

ग्राम प्रधानों ने दी आठ लाख की सहायता राशि


सदर ब्लॉक क्षेत्र से एक भी ग्राम प्रधान ने आर्थिक सहायता नहीं दी. इसके अलावा गुगरापुर ब्लॉक से दो और जलालाबाद से पांच ग्राम पंचायतों ने आर्थिक सहयोग किया. यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा के कार्यालय से मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details