उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मंडी समिति निरीक्षक सहित दो उपनिरीक्षकों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल - kannauj mandi inspector video viral

कन्नौज जिले के नवीन मंडी समिति में तैनात मंडी निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में मंडी निरीक्षक व्यापारियों से ट्रक निकालने के एवज में वसूली करते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
मंडी समिति निरीक्षक सहित दो उप निरीक्षकों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

By

Published : Dec 13, 2019, 7:17 PM IST

कन्नौज: जिले की नवीन मंडी समिति में तैनात मंडी निरीक्षक कृष्ण मुरारी राठौर का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कृष्ण मुरारी व्यापारियों के ट्रक निकलने के एवज में रिश्वत ले रहा है और रिश्वत लेते समय कह रहा है कि वैसे तो पैसे लेते नहीं है लेकिन जब लेते हैं तो सही लेते हैं, यह नहीं कि जो मिल गया सो डाल लो. रिश्वत का वीडियो सामने आने के बाद इसमें उच्चाधिकारियों कि तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में मंडी निदेशक के आदेश पर मंडी उपनिदेशक ने मंडी निरीक्षक सहित दो मंडी सहायकों को निलंबित कर दिया.

मंडी समिति निरीक्षक सहित दो उप निरीक्षकों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.

मंडी निरीक्षक का वीडियो वायरल

  • जिले के मंडी निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.
  • वीडियो ट्रक निकलने के एवज में लिया जा रहा था.
  • वीडियो सामने आते ही उच्चाधिकारियों कि तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई.
  • इस अपराध में दोषी, मंडी निरीक्षक और दो मंडी सहायकों को निलंबित कर दिया.

मीडिया द्वारा एक वीडियो मुझे भी भेजा गया था जिसमें बताया गया कि जो मंडी समिति कन्नौज है. उसमें तैनात मंडी निरीक्षक का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसके संबंध में मुझे आज ही पता लगा. मंडी ऑफिस से पता लगाने पर बताया गया कि वायरल वीडियो मंडी निदेशक के पास पहुंचा था. दोषी कर्मचारी को जिसमें एक मंडी निरीक्षक है और दूसरा मंडी सहायक है. उन दोनों लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

-शैलेश कुमार, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details