कन्नौजः जिले में एक एसएचओ का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है. वीडियो में तालग्राम एसएचओ इंद्रपाल सरोज एक जमीन को कब्जामुक्त कराने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते दिख रहे हैं. एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर मामले की जांच उच्च अधिकारियों को सौंप दी है.
ये है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के चौखटा गांव की रहने वाली मायादेवी पत्नी रामसेवक की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई. कुछ दिन पहले महिला का बेटा सूर्यप्रकाश इसकी शिकायत लेकर तालग्राम थाने पहुंचा. कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दे दिया. आरोप है कि इसके एवज में उन्होंने 50 हजार रुपये की मांग की. इस पर युवक गरीबी का हवाला देने लगा. आखिरकार कोतवाल से जमीन कब्जा मुक्त कराने का सौदा 20 हजार रुपये में तय हो गया. उसके बाद युवक ने कोतवाली प्रभारी के कार्यालय में 10 हजार रुपये दे दिए. बाकी के रुपये खेत पर आने पर देने की बात कही. रुपये देते समय किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आते ही एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच सीओ को सौंपी है.
मायके में मिली थी महिला को जमीन
जानकारी के मुताबिक चौखटा निवासी मायादेवी को उनके पिता मेवाराम की मौत के बाद ये जमीन मिली थी. परिवार में इकलौती संतान होने के कारण मायके की छह बीघे जमीन उनको मिल गई. आरोप है कि इस पर परिवार के ही कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं.