कन्नौज: तिर्वा मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग का शव जमीन पर घसीट कर ले जाने के मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है. डीएम के निर्देश पर एडीएम ने सीओ तिर्वा और मेडिकल कॉलेज के सीएमएस को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी है. दो सदस्यीय टीम को दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया है. जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है.
मंगलवार को तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में मोचर्री से सील बंद शव को जमीन पर पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी द्वारा खींचने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में चार व्यक्ति एक शव को खींच रहे थे. जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया.
डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एडीएम गजेंद्र सिंह ने दो सदस्यीय टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. एडीएम ने मामले की जांच सीओ तिर्वा दीपक दुबे और मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह को दी है. टीम को दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है. एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का एक आठ सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वाडियो में चार लोग नजर आ रहे है. जिसमें तीन लोग सिविल ड्रेस में है. जबकि एक वर्दी में है. एक काले बैग को खींच रहे है. जिसमें शव है. मामले में सीओ तिर्वा व सीएमएस से बात हुई है. मामले की जांच दोनों लोगों को सौंपी गई है. टीम दो दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
क्या था मामला