उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी - हर्ष फायरिंग की पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कुछ युवकों ने नववर्ष के जश्न में हर्ष फायरिंग की. युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jan 1, 2021, 2:33 PM IST

कन्नौजः नववर्ष के जश्न में गुरुवार रात को तीन युवकों ने जमकर हर्ष फायरिंग की. असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते तीनों युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तीन युवाओं का हर्ष फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें तीनों युवक बारी-बारी से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. युवक अलग-अलग असलहों से फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि इंदरगढ़ इलाके का कुछ युवाओं का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details