कन्नौज: जिले में पुलिस एंटी रोमियो अभियान को पलीता लगा रही है. छेड़खानी, अश्लीलता और पिटाई से पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. आरोप है कि न्याय दिलाने की बजाए चौकी इंचार्ज पीड़ित महिला से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं. महिला से दारोगा राजीव कुमार सिंह की गंदी बात का ऑडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दारोगा की शिकायत की है. महिला ने खुद की जान को खतरा बताया है. एसपी ने मामले की जांच महिला एसएचओ को सौंपी है. इस मामले में पीड़िता ने डीएम से भी मामले की शिकायत की है. इस मामले में एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दारोगा राजीव कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.
कन्नौज: महिला से दारोगा ने की 'गंदी बात' - एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह
यूपी के कन्नौज में एक महिला ने एक दारोगा पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मामला सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की रहने वाली एक महिला से गांव के ही प्रधान ने आवास दिलाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठ लिए थे. महिला ने रुपए वापस मांगे तो प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ अश्लीलता की. साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. न्याय के लिए भटक रही पीड़ित महिला से एक दारोगा कार्रवाई के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. शुक्रवार को पीड़िता ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से दारोगा की शिकायत की. साथ ही महिला ने दारोगा का गंदी बात वाला ऑडियो भी एसपी को सुनाया. एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने मामले की जांच महिला एसएचओ को सौंपी दी है.
वायरल ऑडियो में दारोगा राजीव सिंह शराब के नशे में देर रात पीड़ित महिला को फोन कर कार्रवाई करने के नाम पर अपने पास बुलाने की बात कह रहा है. ऑडियो में महिला पति और बच्चों के होने की दुहाई देती सुनाई दे रही है. लेकिन दारोगा लगातार उसे अपने पास बुलाने की बात पर अडिग रहा.
महिला ने जान को बताया खतरा
पीड़ित महिला डरी सहमी हुई रो-रोकर एसपी के पास न्याय की गुहार लगाती रही. साथ ही अपनी जान को खतरा बताया. महिला ने आरोप लगाया कि एक तरफ चौकी इंजार्ज इज्जत का सौदा कर रहा है. दूसरी तरफ प्रधान और उसके साथी लगातार धमकी दे रहे हैं. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर फोन पर गंदी बात करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच महिला एसएचओ को सौंप दी गई है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दारोगा राजीव कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.