उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों से परेशान होकर परिवार ने छोड़ दिया था गांव

कन्नौज में ठठिया थाना क्षेत्र में दबंगों के आतंक परेशान परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. कहा है कि दबंग घर में घुसकर आए दिन उससे और परिवार के साथ मारपीट करने लगते है.

पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार.
पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Mar 4, 2021, 6:56 PM IST

कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र के मलगई गांव में दबंगों के आतंक परेशान परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. कहा है कि दबंग घर में घुसकर आए दिन उससे और परिवार के साथ मारपीट करने लगते है. पीड़ित ने पुलिस पर दबंगों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि आलम यह है कि दबंगों के डर से पलायन की नौबत आ गई है. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिवार गांव लौट गया.

यह है पूरा मामला

ठठिया थाना क्षेत्र के मलगई गांव निवासी कदीर खान अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. पीड़ित ने एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई. कहा है कि मेहनत मजदूरी कर वह परिवार का पेट पालता है. गांव के ही अरशद, आलम, आकिब पुत्रगण अख्तर, शाकिब और अफसर मिलकर उसको व उसके परिवार को प्रताड़ित करते हैं.

घर में घुसकर करते है मारपीट

पीड़ित ने बताया कि दबंग असलहे दिखाकर आए दिन धमकी देते रहते हैं. घर में जबरन घुसकर बच्चों, परिजन और उसके साथ मारपीट करते हैं. साथ ही झूठी गवाही देने का भी दबाव बनाते हैं. उसने आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगते हैं.

पढ़ें:चकबंदी प्रक्रिया में आई कमियों को दुरस्त करने की मांग

पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

पीड़ित कादीर खान ने आरोप लगाया है कि कई बार दबंगों की शिकायत पुलिस से की है. उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उसने कहा कि स्थिति यह हो गई कि परिवार के साथ पलायन करने के हालात बन गए हैं. वहीं, एसपी से मामले की जांच कर न्याय का आश्वासन मिलने के बाद परिवार गांव आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details