कन्नौज:कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए घोषित लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित रोज कमाने खाने वाले हुए हैं. इस लॉकडाउन ने कई लोगों से उनकी रोजी रोटी छीन ली है. ऐसा ही कुछ आजकल कन्नौज जनपद में देखने को मिल रहा है, जहां लोग अपना पुस्तैनी व्यवसाय छोड़कर सब्जी या फलों की रेड़ी लगाकर परिवार का भरण पोषण करने की जुगत में हैं.
पुस्तैनी काम छोड़ कर रहे है यह कार्य
कन्नौज की मिठाई वाली गली मिठाइयों के लिए बहुत मशहूर है. जनपद में बहुत सी छोटी और बड़ी मिठाई की दुकानें हैं, जिनके सहारे बहुत लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे. मिठाई व्यवसायी अंग गुप्ता ने बताया कि उनके यहां कई पीढ़ियों से मिठाई का कारोबार होता आ रहा है, लेकिन लॉकडाउन में काम पूरी तरह से ठप है. ऐसे में हम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए अब सब्जी और फल की ठेली लगाकर दो वक्त की रोटी का जुगत करना पड़ रहा है.