उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सड़क हादसे में बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत - kannauj vegetable seller accident

कन्नौज जिले के तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. सब्जी विक्रेता बाइक में सब्जी रखकर घर जा रहा था तभी पीछे से आ रही एक बस से टक्कर लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सब्जी विक्रेता की मौत
सब्जी विक्रेता की मौत

By

Published : Oct 10, 2020, 9:51 AM IST

कन्नौज:जिले के तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. युवक सराय दौलत से सब्जी खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था. तभी प्राइवेट बस के पीछे से युवक की बाइक में टक्कर हो गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सब्जी लेकर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, तालग्राम थाना क्षेत्र के शकरवारा निवासी आरिफ सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. गुरुवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय दौलत स्थित सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदकर वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही वह तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग स्थित पुखरावां गांव के पास पहुंचे तभी तालग्राम से इंदरगढ़ जा रही बस में बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. तिर्वा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ी करवा दिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा.

परिवार के समाने रोजी रोटी का संकट
मृतक आरिफ के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह घर में इकलौता कमाने वाला था. वह गांव-गांव जाकर ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार का पेट पाल रहा था. युवक की मौत के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details