कन्नौज :रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 124 किलोमीटर सिंबल के पास एक वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में मां-बेटी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक सहित 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन में सवार लोग आगरा से दवाई लेकर वापस लौट रहे थे.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और कानूनी कार्रवाई करने के बाद 3 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी सदीम अलीम ओमनी कार चालक है. वह कई वर्षों से वैन से मरीजों को आगरा लाने व ले जाने काम करता है. रविवार को वैन चालक कुछ मरीजों को आगरा से दवाई दिलाकर वापस लौट रहा था.