उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उल्लेखनीय कार्यों के लिए NCC कैडेट्स को मेजर डॉ. मनमीत ने किया सम्मानित - Lucknow Gurdwara Management Committee

लखनऊ की उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग कैडेट्स को उनके सराहनीय कार्यों के लिए मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने सम्मानित किया.

ETV BHARAT
NCC कैडेट्स सम्मानित

By

Published : Jul 15, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ: आपके साथ कुछ लम्हे, कई यादें बतौर इनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले. इस उद्देश्य के साथ शुक्रवार को लखनऊ की उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग कैडेट्स को उनके सराहनीय कार्यों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने सम्मानित किया. साथ ही बेसहारा लोगों को भोजन भी कराया गया.

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग्स कैडेट्स को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान तरह-तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रकृति के पर्यावरण को बनाए रखने के लिए मुहिम शुरू की गई. सभी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न औषधीय पौधे को लोगों को भेंट किया गया.

यह भी पढ़ें-High Court: 11 माह की बच्ची से दुराचार के अभियुक्त की उम्रकैद की सजा बरकरार

वहीं, इस दौरान मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने साउथ सिटी लखनऊ में स्थित चेशायर होम का निरीक्षण किया गया. साथ ही यहां पर रहने वाले बुजुर्ग लोगों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य की जानकारियां ली गई. इस अवसर पर चेशायर होम के प्रबंधक कैप्टन उमाशंकर सिंह, असिस्टेंट मैनेजर राजकुमार, 19 बटालियन से नायक रोहित कुमार के साथ कैडेट्स शमिल हुए. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details