उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का कारनामा, मृतक और बुजुर्गों को किया शांतिभंग में पाबंद, भेजी नोटिस

यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन कन्नौज की तालग्राम पुलिस को चुनाव में मृतकों और बुजुर्गों से दिक्कतें पेश आने की उम्मीद है. यही कारण है कि यहां पुलिस ने मृतक और बुजुर्गों को शांतिभंग के आदेश में पाबंद कर दिया है.

शांतिभंग में की कार्रवाई  Kannauj latest news  etv bharat up news  यूपी पुलिस का कारनामा  शांतिभंग में पाबंद  मृतक और बुजुर्गों को किया पाबंद  UP Police banned the deceased  for disturbing the peace  यूपी में विधानसभा चुनाव  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न  कन्नौज की तालग्राम पुलिस  शांतिभंग के आदेश में पाबंद
शांतिभंग में की कार्रवाई Kannauj latest news etv bharat up news यूपी पुलिस का कारनामा शांतिभंग में पाबंद मृतक और बुजुर्गों को किया पाबंद UP Police banned the deceased for disturbing the peace यूपी में विधानसभा चुनाव UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कन्नौज की तालग्राम पुलिस शांतिभंग के आदेश में पाबंद

By

Published : Jan 17, 2022, 10:49 AM IST

कन्नौज: यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन कन्नौज की तालग्राम पुलिस को चुनाव में मृतकों और बुजुर्गों से दिक्कतें पेश आने की उम्मीद है. यही कारण है कि यहां पुलिस ने मृतक और बुजुर्गों को शांतिभंग के आदेश में पाबंद कर दिया है. लेकिन खास बात यह है कि शांतिभंग में पाबंद किए गए कई बुजुर्ग तो अपने पैतृक गांव में भी कभी कभार ही आते है. जबकि एक की अप्रैल माह में कोरोना से मौत हो चुकी है. मामला उजागर होने पर जिम्मेदार लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को पुलिस चिन्हित कर शांतिभंग में पाबंद कर रही है. इसी कड़ी में कन्नौज की तालग्राम पुलिस ने अब तक करीब 4 हजार 25 लोगों को शांतिभंग में पाबंद किया है. पुलिस ने यहां के ताहपुर गांव में भी करीब 70 लोगों को पाबंद किया है. लेकिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते मृतक और बुजुर्गों को शांतिभंग में पाबंद कर नोटिस भेज दिया गया है.

यूपी पुलिस का कारनामा

इसे भी पढ़ें - बसपा सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

पुलिस ने ताहपुर गांव निवासी प्रमोद व उसके भाई सर्वेस को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के चलते शांतिभंग में पाबंद कर नोटिस भेज दिया. जब नोटिस परिजनों को मिला तो वो अचंभित रह गए. क्योंकि प्रमोद की कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल 2021 में मौत हो गई थी. इसी प्रकार गांव के ही रहने वाले धीरेंद्र कुमार महोबा जिले में रेलवे विभाग में टेक्नीशियन है और नरेश चंद्र मुजफ्फरनगर में सहकारी बैंक में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस ने इन्हें भी शांतिभंग में पाबंद करते हुए नोटिस भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि ये लोग कभी कभार ही अपने पैतृक गांव आते हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने डाक विभाग से पोस्ट मास्टर के पद से रिटायर हुए सुभाष चंद्र पर भी शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए नोटिस भेज दी है. शांतिभंग में पाबंद होने के बाद बुजुर्ग जमानत कराने के लिए एसडीएम न्यायालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. पुलिस के कारनामा सामने आने पर जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं, जिम्मेदार मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं और जांच कराकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

ग्राम प्रधानों व अन्य सूत्रों से नाम पता कर सूची तैयार करती है पुलिस

बता दें कि चुनाव के समय पुलिस कर्मियों को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर शांतिभंग में कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी जाती है. पुलिसकर्मी जांच पड़ताल करने की बजाए ग्राम प्रधान या अन्य सूत्रों से लोगों के नाम मंगवा लेते हैं. जिस पर कई बार खुन्नस के चलते ऐसे लोगों के नाम भी भेज दिए जाते हैं. जिनकी मौत हो चुकी है या फिर जिन पर कभी कोई पुलिस केस तक नहीं दर्ज हुआ होता है. पुलिस बिना जांच पड़ताल के ही लोगों को शांतिभंग में पाबंद कर देती है. नोटिस पहुंचने पर पुलिस की लापरवाही उजागर होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details