कन्नौज: कोरोना से जंग के इस समय में समाजसेवियों से लेकर कई संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन ने डीएम को सीएम राहत आपदा कोष के लिए एक लाख एक हजार रुपये का चेक सौंपा.
कन्नौज: पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सीएम राहत कोष में दिए 1 लाख 1 हजार रुपये - यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन
शनिवार को कन्नौज जिले में उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में एक लाख एक हजार रुपये का चेक सौंपा. यह धनराशि एसोसिएशन ने जिलाधिकारी राकेश कुमार को ड्राफ्ट के माध्यम से सौंपी.
कन्नौज जिलाधिकारी
जिले में लगातार स्वयंसेवी संस्थाएं कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक सहयोग कर रही हैं, ताकि गरीब मजदूरों की सहायता हो सके. शनिवार को उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन इकाई कन्नौज ने मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में अपना सहयोग दिया है.
एसोसिएशन ने कैम्प कार्यालय जाकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को एक लाख एक हजार रुपये की धनराशि का चेक सौंपा.