उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक और एसडीएम के बीच झड़प का वीडियो वायरल, इत्रनगरी में हुआ 64.60 फीसदी मतदान

यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. कन्नौज में शाम 6 बजे तक 64.60 फीसदी मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां बैलेट बॉक्स लेकर रवाना हो गईं.

भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का एसडीएम
भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का एसडीएम

By

Published : May 11, 2023, 10:28 PM IST

भाजपा विधायक औक एसडीएम के बीच झड़प.

कन्नौज: जनपद में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद का चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया. कुछ छुटपुट घटनाओं के बीच आठों नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. जिले भर में कुल 64.60 फीसदी मत पड़े. अब 13 मई को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.

कन्नौज सदर नगर पालिका में 60.29 फीसदी वोट डाले गए. जबकि छिबरामऊ नगर पालिका में 61.31 प्रतिशत और गुरसहायगंज नगर पालिका में 60.88 प्रतिशत वोट पड़े. इसके अलावा तिर्वा नगर पंचायत में 70.12 प्रतिशत, सिकंदरपुर में 72.40 प्रतिशत, समधन में 75.54 प्रतिशत, सौरिख में 74.67 प्रतिशत और तालग्राम में 73.73 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं वोट डालने को लेकर कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में हाथापाई और नोकझोंक हुई. इस दौरान कुछ जगहों पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों के बीच भी झड़प देखने को मिली. शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां बैलेट बॉक्स स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए रवाना हो गईं.

विधानसभा तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का एसडीएम उमाकांत तिवारी से झड़प हो गई. इस दौरान विधायक और एसडीएम के बीच तीखी बहस हुई. मामला गर्म होता देख एसडीएम ने हाथ जोड़कर उनसे वहां से जाने के लिए बोला. एसडीएम और विधायक के बीच हुई इस बहस का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- कन्नौज में फर्जी वोट को लेकर सपा-भाजपा में मारपीट, सपा नेता को गिराकर पीटा, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें-UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details