उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी को चिमटे से भी नहीं छूना चाहती बीजेपी : सतीश महाना - बीजेपी का सपा पर वॉर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) निकट आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपना माहौल बनाने के लिए जोर अजमाइस में लगीं हैं. इस चुनावी माहौल में राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी भी चरम सीमा पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहीं हैं.

ओवैसी को चिमटे से भी नहीं छूना चाहती बीजेपी
ओवैसी को चिमटे से भी नहीं छूना चाहती बीजेपी

By

Published : Sep 16, 2021, 6:00 PM IST

कन्नौज :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गईं हैं. इसी क्रम में गुरुवार को प्रबुद्धजन वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना कन्नौज पहुंचे. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बीजेपी को पिछले चुनाव में जितनी सीटे मिलीं थीं. इस बार के विधानसभा चुनाव 2022 में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटे मिलेंगी. इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

सपा के गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज क्षेत्र में मंत्री सतीश महाना ने सपा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगर विकास किया होता तो उनकी दुर्दशा नहीं होती. आज उनको अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के थके हारे राजनेता, जिनको कुछ हासिल नहीं हुआ वह किसान आंदोलन कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक दल किसान का चोला ओढ़कर आंदोलन कर रहे है. मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता ने अखिलेश यादव को नकार दिया था.

ओवैसी को चिमटे से भी नहीं छूना चाहती बीजेपी

अखिलेश यादव की सरकार में सिर्फ चार-पांच जिलों में ही बिजली आती थी. आज प्रदेश के सभी जिलों में बिजली आ रही है. जबकि कन्नौज में पहले जितनी बिजली मिलती थी, आज भी उतनी ही बिजली मिल रही है. योगी और मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार साल में जो विकास कार्य प्रदेश में हुए हैं. वह किसी भी सरकार में नहीं हुए हैं.

बीजेरी सरकार में भेदभाव नहीं होता है. पहले किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी तक नहीं मिलता था. प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है. जो लोग पिछली सरकारों में गैस सिलेंडर लेने के लिए लाइन में लगते थे. उनको घर बैठे सिलेंडर मिल रहा है. किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है.

सपा सरकार में चलता था माफिया राज

प्रबुद्धजन वर्ग सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने बीजेपी सरकार का गुणगान करते हुए सपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार में माफियाओं और गुंडो का राज था. अखिलेश यादव जिन गुंडों को टिकट देकर विधानसभा भेजने का काम करते थे, आज उनकी पाप की कमाई पर बुलडोजर चल रहा है. प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है.

अपराध और अपराधीकरण पूरी तरह से समाप्त हुआ है. प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. प्रदेश में औद्योगीकरण प्रगति पर है. इसके अलावा उन्होंने यूपी में एआईएमआईएम(AIMIM) की यूपी में इंट्री के मामले पर भी मंत्री सतीश महाना हमलावर रहे. यूपी में बीजेपी को ओवैसी के सपोर्ट वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ओवैसी ने न तो बिहार में सपोर्ट किया और न यूपी में करेंगे.

बीजेपी को किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है. वह ओवैसी को चिमटे से भी छूना नहीं चाहते हैं. उनको न देश की विचारधारा मालूम है, और न ही देश की संस्कृति मालूम है. जिनको देश की संस्कृति, संस्कार व विचारधारा मालूम न हो. ऐसे लोगो को भाजपा चिमटे से भी छूती है.

इसे पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव 2022 : मुश्किल है...कन्नौज की सदर सीट पर सपा को हराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details