कन्नौज: देश के सियासी परिदृश्य से हमेशा ही महत्वपूर्ण क्षेत्र माने जाने वाले कन्नौज से कांग्रेस पार्टी ने अपना ऐसा नाता तोड़ा जो 36 साल बीत जाने के बाद भी जुड़ता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च नेता शीला दीक्षित को सांसद बनाकर कन्नौजवासियों ने ऐसा आशीर्वाद दिया कि वह देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री तक बनीं. जनता ने वर्ष 1985 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आखरी बार विजयी भव का आशीर्वाद दिया था. समय बदला तो यहां के राजनीतिक हालात भी बदले. समय के साथ-साथ यहां पर कांग्रेस का दबदबा भी कम होता चला गया.
सुगंध नगरी ने बदलते राजनीतिक हालातों के साथ कांग्रेस के पंजे से नाता तोड़ते हुए गैर कांग्रेसी दलों पर अपना विश्वास जताया. मतदाताओं ने सपा, भाजपा और बसपा के अलावा समय-समय पर अन्य राजनीतिक दलों पर भरोसा जताते हुए उनके प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सहेरा बांधा. लेकिन 36 साल बीतने के बाद भी कांग्रेस मतदाताओं का विश्वास हासिल नहीं कर पाई है.
विधान सभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले की तीन विधानसभा सीटें हैं. इसमें सदर, छिबरामऊ और तिर्वा के लोगों ने कांग्रेस को जीत का स्वाद तो चखाया, लेकिन इस स्वाद को बरकरार रखने में कांग्रेसी सफल नहीं हुए. इसके पीछे स्थानीय कांग्रेस का लचर संगठन ही नहीं, बल्कि समय-समय पर किए गए गठबंधन को भी जिम्मेदार माना जाता है. जिस तरह से 2017 के चुनाव में कांग्रेसी का शीर्ष नेतृत्व ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया. इसके बाद कांग्रेस ने तीनों सीटों पर अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा.
बरहाल इत्र नगरी में जिस तरह से कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में संघर्ष करना पड़ रहा है उससे तो मौजूदा परिस्थितियां पार्टी के लिए फिलहाल ठीक नहीं दिख रहीं. यहां पर कांग्रेस को एक जीत पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. करीब 36 साल से कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई है. शुरूआती दौर में भले ही कांग्रेस की इत्रनगरी में सियासी जड़े मजबूत रही हो, लेकिन समय के साथ-साथ उसका दबदबा भी कम होता चला गया.
यह भी पढ़ें:बसपा ने घोषित किए 12 अन्य प्रत्याशी, सपा-बीजेपी बागी को भी बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस ने कन्नौज विधानसभा सदर सीट से अब तक सिर्फ पांच बार तो छिबरामऊ विधानसभा सीट पर दो और तिर्वा सीट पर भी दो बार ही जीत का स्वाद चखा है. कांग्रेस को आखिरी 1985 में सदर सीट पर जीत मिली है. तब से आज तक कांग्रेस पार्टी एक अदद जीत के लिए जूझती दिख रही है. इस बार कांग्रेस तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है. आने वाले समय में इत्रनगरी के मतदाता तय करेंगे कि कांग्रेस के सिर सहेरा बंधेगा या फिर प्रत्याशी जमानत जब्त होगी.
पहले ही विधानसभा चुनाव में मिली थी कांग्रेस को जीत
कन्नौज की सदर सीट (198) पर पहली बार 1952 को चुनाव हुए थे. इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी काली चरण टंडन ने 15845 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी सेठ चंदन गुप्ता को हराकर विधायक बने थे. वहीं, 1957 में हुए चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े पातीराम को हार का मुंह देखना पड़ा था. 1962 में कांग्रेस ने एक बार फिर पातीराम पर विश्वास जताया. उन्होंने सीताराम को हराकर जीत हासिल की. 1967 में भी पातीराम अहिरवार ने एसएसपी के प्रत्याशी बिहारी लाल दोहरे को हराकर जीत हासिल की थी.
1980 में बिहारी लाल दोहरे ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा के प्रत्याशी झामलाल अहिरवार को हराकर जीत हासिल की. 1985 में भी लगातार दूसरी बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर बिहारी लाल दोहरे विधायक बने. 1985 में हुए चुनाव में कांग्रेस को आखिरी बार कामयाबी मिली थी. तब से लेकर आज तक हर चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ हार का ही मुंह देखना पड़ा है. करीब 36 साल से कांग्रेस इत्रनगरी में एक अदद जीत के लिए जद्दोजहद कर रही है.
छिबरामऊ विधानसभा सीट पर दो बार ही मिली जीत