कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र के सफाखेड़ा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार परिवार को रौंद दिया. जिसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और पिता- पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए. मौत की खबर मिलते ही परिवार में परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया.
छिबरामऊ कोतवाली के अंर्तगत सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ शीबू (38) अपनी पत्नी सुनीता (34), पुत्र कृष्णा (12) व पुत्री प्रिया (4) के साथ सलेमपुर गांव निवासी रामदास राठौर के यहां वरसी की दावत खाने गए थे. रविवार की देर रात राजीव बाइक से परिवार के साथ वापस घर लौट रहा था. जैसे ही बाइक सफाखेड़ा गांव के पास एनएच-91 स्थित श्रीराम ढाबा के सामने पहुंचा. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने पर सभी लोग जीटी रोड पर गिर पड़े. भागने के प्रयास में चालक ने सभी को रौंद दिया.