कन्नौज: शहर के सरायमीरा से अरौल सवारियों को लेकर जा रहे टेंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से भाग निकला. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
गौरतलब है कि गुरूवार को सदर कोतवाली के अंतर्गत सरायमीरा से सवारियों को लेकर एक टेंपो अरौल की ओर जा रहा था. जैसे ही टेंपो मानीमऊ चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बाबा होटल के पास पहुंचा. तभी एक अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर की वजह से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सदिकापुर गांव की रहने वाले हशमुद्दीन की 45 वर्षीय पत्नी खुर्शीदा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीलम व सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी का किया उद्घाटन, सपाइयों ने जताई नाराजगी