कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तालग्राम तिराहा के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोच्यूर्री में रखवा दिया है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत - कन्नौज में एक की मौत
यूपी के कन्नौज में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसने मगंलवार की शाम को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी रामू सक्सेना पुत्र घुरईलाल सक्सेना का भाई भैनपुरा मोहल्ले में रहता है. वह अपने भाई को छाछ देने गया था. मंगलवार देर शाम बाइक से वापस घर लौट रहा था. तभी तालग्राम तिराहा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल रहा. इलाज के दौरान युवक ने देर शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम व बेटी नैंसी को रोता बिलखता छोड़ गया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव मच्यूर्री में रखवा दिया.